Raibareli-कार सवार दबंगो की खुलेआम दंबगई

Raibareli-कार सवार दबंगो की खुलेआम दंबगई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


कार सवार दबंगों ने मामा के साथ इलाज करने जा रहे दिव्यांग बच्ची को कुचलने का किया प्रयास बाल बाल बची दोनों की जान

 रायबरेली में बेखौफ दबंगों का आतंक मामूली कहासुनी को लेकर कार सवार दबंगों ने दिव्यांग नाबालिक मासूम का इलाज करने जा रहे नाबालिक समेत दो लोगों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास बाल बाल बची दोनों की जान, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सत्य नगर मोहल्ले का है जहां के रहने वाले रिशु सिंह व विकास सिंह अपनी 8 वर्ष की दिव्यांग भांजी लाडो का इलाज करने के लिए स्कूटी से जिला अस्पताल जा रहे थे तभी पड़ोस के रहने वाले लल्लन झा व आशीष सिंह की कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी इसके बाद मामूली कहा सुनी शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई की कार सवार दोनों दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी जिसे वहां चीख पुकार मच गई, बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब दौड़े तो कार सवार दोनों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए इतना ही नहीं अगर समय से मोहल्ले वाले दिव्यांग बच्ची को सड़क से खींच न लेते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी हालांकि पीड़ित ने शहर कोतवाली में लल्लन झा व आशीष सिंह को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है