रायबरेली-विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में होते हैं सहायक: सिद्धार्थ कुमार

रायबरेली-विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में होते हैं सहायक: सिद्धार्थ कुमार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। विद्यालयों के अंदर विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं, बच्चों के अंदर एक आत्मबल पैदा होता है, साथ ही साथ अभिभावकों को भी उन्हें बचपन की याद दिलाता है यह विचार है एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार के जो उन्होंने जीपीसीएल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये गये। उन्होंने कहा की इन कार्यक्रमों से बच्चों को जहां विभिन्न प्रकार की साहित्यिक जानकारी के साथ-साथ देश की संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है, वह उनके विकास में बहुत सहायक होता है। उन्होंने विद्यालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को देखकर उन्हें भी अपना बचपन याद आ रहा है, और वह समझते हैं कि यहां जो भी अभिभावक मौजूद हैं उनके भी अंतर्मन में अपना बचपन लौट आया होगा। विद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हार्दिक अभिलाषा है कि यह विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, विद्यालय प्रबंधक व संस्थापक रमेश कुमार ने कहा कि यह विद्यालय उनके लिए एक पावन मंदिर है, इसे वह अपनी तपोस्थली मानते हैं। अपने शिक्षार्थी जीवन से लेकर विद्यालय शुरू करने के पूर्व तक उनकी एक सोच थी कि एक शैक्षिक शिक्षण संस्थान की स्थापना की जाए। जहां धन के अभाव में कोई भी नौनिहाल शिक्षा से वंचित न रह सके। आज उनका प्रयास काफी हद तक सफल है। उनका उद्देश्य  इस विद्यालय की स्थापना में धन कमाना नहीं है, वरन उनकी हार्दिक इच्छा है की क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में तरक्की की ओर अग्रसर हो। जिस दिन उन्हें कहीं मालूम पड़ता है कि उनके विद्यालय के किसी छात्र अथवा छात्रा ने कोई कीर्तिमान स्थापित किया है तो उन्हें लगता है कि उनकी तपस्या का पारिश्रमिक उन्हें मिल गया। विद्यालय में शिक्षण कार्य का विगत वर्ष उनके विद्यालय की एक छात्रा द्वारा जब जनपद में सर्वाधिक अंक लाने का इतिहास बनाया गया तो वह दिन उनके लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला दिन था। शिक्षण दायित्व संभाल रहे अपने सहयोगियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने कहा कि उनके प्रबंधक महोदय का आदेश रहता है की धन के अभाव में किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो वह स्वयं अभिभावकों से मिलकर विद्यालय में क्या सुधार किए जाएं इसकी सलाह लेते रहते हैं। इस वार्षिक समारोह के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रदेशों की झांकियों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ क्रांतिकारियों के जीवन का सचित्र चित्रणप्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक अजय कुमार यादव, शिव शंकर यादव, रामगोपाल यादव, आलोक वर्मा, आशुतोष शुक्ला, शिवकुमार, शिवेंद्र सिंह, आरती वर्मा, अंजली वर्मा, पूनम, सरोज श्रुति वर्मा, हंसराज, उषा, रिचा वर्मा, सरस्वती वर्मा, अंशिका, निकिता विश्वकर्मा, बबीता चौरसिया, रश्मि, श्रुति, महिमा सिंह, पूनम देवी, प्रथा पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर संजय कुमार सीडीपीओ हरचंदपुर आदि द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। विद्यालय प्रबंधक द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि सिद्धार्थ कुमार, सीडीपीओ संजय कुमार तथा क्षेत्रीय पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त बच्चों व अभिभावक क्षेत्र के अन्य गणमान्यजन एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।