रायबरेली-जब स्थानीय लोग बने मूकदर्शक, तो राहगीर बने मददगार, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली-जब स्थानीय लोग बने मूकदर्शक, तो राहगीर बने मददगार, वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत बस स्टाफ के निकट का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के माध्यम से यह जानकारी दी गई की उक्त कस्बे से गुजर रहे लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन की टक्कर से एक बंदर का बच्चा दुर्घटना का शिकार हो जाता है। और वह सड़क मार्ग पर पड़ा हुआ तड़प रहा है, परंतु मौके पर मौजूद स्थानीय लोग मूकदर्शक बने हुए इस घटना के मंजर को अपनी आंखों से देख रहे हैं और कोई भी गंभीर रूप से घायल उस बंदर के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचा रहा है, जिस घटना से कहीं न कहीं मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने का एक जीता जागता उदाहरण सामने आ रहा है। फिलहाल उक्त वीडियो में थोड़ी ही देर में यह दिखाई पड़ता है कि एक राहगीर जो अपने चार पहिया वाहन से उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए कहीं जा रहा था, वह हाईवे मार्ग पर गंभीर रूप से घायल पड़े बंदर के बच्चे को देखकर रुकता है और अपनी कार का गेट खोलकर उस बंदर के बच्चे को उठा लेता है। इसके पश्चात जानकारी प्राप्त हुई कि वह उस बंदर के बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाता है, जहां पर उसका उपचार किया जाता है। फिलहाल उक्त वायरल वीडियो के माध्यम से वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के द्वारा स्थानीय लोगों की मानवीय संवेदनाओं के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया गया है, क्योकि जो लोग उस घायल बंदर के बच्चे के लिए मददगार बन सकते थे, वह केवल मूकदर्शक बने नजारा देखते रहे।