ऊंचाहार: संविदा लाइनमैन की मौत पर परिजनों से मिले विधायक डॉ. मनोज पांडेय, हर संभव मदद का दिया भरोसा

ऊंचाहार: संविदा लाइनमैन की मौत पर परिजनों से मिले विधायक डॉ. मनोज पांडेय, हर संभव मदद का दिया भरोसा

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हटवा गांव में बिजली विभाग के संविदा कर्मी सूरजभान की आकस्मिक मृत्यु के बाद से शोक की लहर है। शनिवार की दोपहर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
घटनाक्रम के अनुसार, हटवा गांव निवासी संविदा लाइनमैन सूरजभान पिछले शनिवार को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां कई दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद, बीते गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। विधायक डॉ. पांडेय ने मृतक के पिता रामफेर और पत्नी सावित्री समेत अन्य परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि एक कर्मठ युवा की जान जाना अत्यंत पीड़ादायक है।
विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद दिलाने और विभागीय स्तर पर भी उचित मुआवजे के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।