रायबरेली-पुलिस अभिरक्षा में युवक की बिगड़ी हालत, स्मैक के मामले में पुलिस ने लिया था हिरासत में

रायबरेली-पुलिस अभिरक्षा में युवक की बिगड़ी हालत, स्मैक के मामले में पुलिस ने लिया था हिरासत में

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत के दौरान एक युवक की तबीयत बिगड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। हरचंदपुर पुलिस ने शुक्रवार को स्मैक (नशीले पदार्थ) के संदेह में दो युवकों को हिरासत में लिया था। इनमें से एक युवक, जिसकी पहचान विजय के रूप में हुई है, उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। युवक की स्थिति गंभीर होते देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज किया गया। विजय रायबरेली के पीडब्ल्यूडी (PWD) कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह ने बताया कि बीती रात हरदासपुर गढ़ी के पास से नशे की हालत में 112 नम्बर पुलिस विजय को थाने लेकर आयी थी, सुबह परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। और युवक को मिर्गी का दौड़ा आता है, जिसके इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।