झारखंड के देवघर जिले में हुई रेलवे दुर्घटना से सबक नहीं ले रहे हैं बछरावां रेलवे फाटक के गेटमैन

झारखंड के देवघर जिले में हुई रेलवे दुर्घटना से सबक नहीं ले रहे हैं बछरावां रेलवे फाटक के गेटमैन

-:विज्ञापन:-





ट्रेन आने के पूर्व गेट बंद करने के दौरान रेलवे लाइन को पार करते दिखे दर्जनों वाहन, वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। बीते 22 जनवरी की सुबह झारखंड राज्य के देवघर जिले के जसीडीह- मधुपुर रेल खंड के बीच रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पर रेलवे गेटमैन एवं वाहन चालकों की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा तब देखने को मिला, जब रेलवे लाइन पार कर रहा चावल से भरा एक ट्रक उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया, जब वह गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस से टकरा गया। इस घटना होने के पश्चात रेलवे विभाग के गेटमैनो की लापरवाही का एक जीता जागता उदाहरण सामने निकल कर आया। ऐसा ही कुछ मामला इस समय स्थानीय विकास क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत लालगंज रोड पर बनी रेलवे क्रॉसिंग पर देखने को मिल रहा है, जहां पर गेटमैन एवं वाहन चालकों की लापरवाही के कारण किसी बड़े हादसे को दावत देता हुआ एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के विषय में जब पड़ताल की गई तो पता चला यह वीडियो कस्बे में लालगंज रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग का है और दो-तीन दिन पुराना है, फिलहाल वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि गेटमैन ट्रेन आने से पूर्व गेट को बंद कर रहा है, जिसकी आवाज भी साफ-साफ सुनाई दे रही है। फिर भी दर्जनों की संख्या में वाहन चालक रेलवे लाइन को पार करते हुए दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में हुई दुर्घटना से तनिक भी भय नहीं है। वहीं वीडियो वायरल होने के पश्चात स्थानीय रेलवे फाटक के गेटमैन एवं वाहन चालकों की भी लापरवाही उजागर होते हुए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर बछरावां रेलवे स्टेशन प्रशासन उक्त क्रॉसिंग पर अपना एक सुरक्षा कर्मी तैनात कर दे तो, हो सकता है कि भविष्य में होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। फिलहाल वीडियो वायरल होने के पश्चात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उक्त वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे।