रायबरेली:कल्याणी गांव की नाली से दूषित हो रहा गंगा मां आचल।

रायबरेली:कल्याणी गांव की नाली से दूषित हो रहा गंगा मां आचल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 



ऊंचाहार, रायबरेली। कल्याणी गांव की नाली से  दूषित पानी निकलकर पास के घाट से होकर गंगा नदी में  जा रहा है। इसके साथ ही घाट तक जाने के कच्चे मार्ग पर भी पानी भरा रहता है। जिससे वहां अर्थी लेकर आने वाले  और स्नानार्थियों और को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऊंचाहार विकास विकास खण्ड की कल्याणी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा निधि से गांव में खड़ंजे के किनारे नाली बनवाई गई है। जिसका दूषित पानी नाली के सहारे गंगा में बहाया जा रहा है। इस गांव का दूषित नाली का पानी गंगा के निर्मल जल को दूषित कर रहा है। गांव के बाहर से बनी कच्ची नाली में पानी के बहाव के कारण कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाता है। जो वहां दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों तथा स्नानार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है।