रायबरेली-सर्व समाज के नेता है अखिलेश यादव ----- श्यामसुंदर भारती
समाजवादी पार्टी सर्व समाज की पार्टी है तथा सभी जातियों को एक साथ लेकर चलने का कार्य समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव करते हैं ।होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में सभी भाई-बहन व माताएं बहने जाति के बंधन को तोड़कर किसानों के नेता अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं जिससे दलित शोषित व अल्पसंख्यक की आवाज को बुलंद करने का काम हमारे नेता अखिलेश यादव करेंगे यह उद्गार आज बछरावां विधानसभा के ग्राम पंचायत ओनई जंगल व पिंडारी कला गांव में पी डी ए की जनपंचायत में उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए बछरावा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक श्याम सुंदर भारती व्यक्त कर रहे थे। बताते चले की पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दिन रविवार को बछरावां विधानसभा के ग्राम पंचायत ओनई जंगल में व पिंडारी कला में पी डी ए जनपंचायत का आयोजन किया गया है उसमें मुख्यातिथि सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने उपस्थित जन समुदाय के बीच अपने वक्तव्य रखें तथा कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं पुनः उत्तर प्रदेश में खुशहाली व तरक्की के साथ प्रदेश की जनता के विकास के भरोसे पर विकास करने वाली सरकार बनाएं इस मौके पर वीरेंद्र पाल यादव, समर बहादुर, फिरोज अहमद, राजकुमार लोधी, छोटेलाल, देवी दीन रावत, परमेश्वर यादव, राम सुमिरन, शिवम यादव, सोनू भारती, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे