Raibareli-आदित्य हत्या कांड मामले में सोमू ढाबे पर चला बाबा का बुल्डोजर

Raibareli-आदित्य हत्या कांड मामले में सोमू ढाबे पर चला बाबा का बुल्डोजर
Raibareli-आदित्य हत्या कांड मामले में सोमू ढाबे पर चला बाबा का बुल्डोजर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रा
यबरेली- सोमू ढाबा पर सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाबा का बुलडोजर चला. ढाबा मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे पर स्थित है.

9 अक्टूबर 2019 को रायबरेली में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपी के सोमू ढाबा पर रविवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाबा का बुलडोजर चला. सोमू ढाबा पर खाने के विवाद में आदित्य सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में 12 आरोपियों को जेल भेजा गया था. ढाबे का नक्शा न होने की बात बताकर प्रशासन ने कार्रवाई की. इस दौरान अपर जिला अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. ढाबा मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे पर स्थित है.

बता दें कि 9 अक्टूबर 2019 में शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज रास्ट्रीय राजमार्ग पर रतापुर के पास संचालित सोमू ढाबे में रात में आदित्य सिंह नाम का एक युवक खाना खाने आया और उसका ढाबे के स्टॉफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद ढाबे के कर्मचारियों, मालिक और उनके सहयोगियों ने युवक पर हमला बोल दिया. उसे जमकर पीटा. युवक को मरणासन्न देखकर सबने उसकी बाइक समेत महराजगंज मार्ग पर फेंक दिया.

सुबह युवक का शव मिलने पर परिजनों ने मामले की जांच के लिए पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस की जांच में मामला हत्या का सामने आने के बाद ढाबा मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें सपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी भी शामिल थे. साथ ही कुछ माह पहले आरोपी ढाबा मालिक की 6 करोड़ की संपत्ति की कुर्की भी प्रशासन द्वारा की गई थी. वहीं, ढाबे को तभी सीज कर दिया गया था. रायबरेली विकास प्राधिकरण की जांच में ढाबा बिना नक्शे का बना मिला तो आज सुबह आला अधिकारियों के साथ आरडीए की प्रभारी सचिव पल्लवी मिश्रा की देख-रेख में बुलडोजर ने ढाबे को जमींदोज कर दिया. अपर जिला अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ढाबे का नक्शा प्राधिकरण से पास नहीं था. इसी वजह से ढाबे को गिरा दिया गया.