Raibareli-उधोग व्यापार मंडल हलोर इकाई ने उपजिलाधिकारी को किया सम्मानित*

Raibareli-उधोग व्यापार मंडल हलोर इकाई ने उपजिलाधिकारी को किया सम्मानित*

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल (माइकल)

महराजगंज- रायबरेली-नवगंतुक उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हलोर इकाई (बग्गा गुट) के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा की किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो वह सरकारी नंबर पर फोन कर अपनी समस्या को अवगत करा सकता है तुरंत ही उसकी समस्या का निदान किया जायेगा।इस मौके पर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हलोर इकाई (बग्गा गुट) के नगर अध्यक्ष प्रदीप पटेल,कप्तान सिंह,राम मिलन हौसला प्रसाद अफरोज खान व अन्य लोग मौजूद रहे।