लखनऊ के आदित्य टॉपर, अनिमेश Second Rank, 3rd अनन्या रेड्डी

लखनऊ के आदित्य टॉपर, अनिमेश Second Rank, 3rd अनन्या रेड्डी

-:विज्ञापन:-

संघ लोक सेवा: यूपीएससी ने 2023 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को देश में पहली रैंक मिली है। अनिमेष प्रधान दूसरी रैंक पर रहे, अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली।

जारी किए गए परिणाम में 1016 कैंडिडेट चयनित हुए। इसमें से 180 आईएस और 200 आईपीएस पद के लिए हैं। अन्य कैंडिडेट अलग-अलग विभागों और आईएफएस जैसे पदों पर भेजे जाएंगे ।

09 अप्रैल को खत्म हुए थे इंटरव्यू
2 जनवरी से 9 अप्रैल तक तीन फेज में यूपीएससी के इंटरव्यू हुए थे। इसमें 1026 कैंडिडेट शामिल हुए थे। प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई को हुआ था। इसमें पास हुए सभी कैंडिडेट ने 15-24 सितंबर के बीच मेंस एग्जाम दिया था।

टॉप टेन सूची में शामिल कैंडिडेट

1 आदित्य श्रीवास्तव
2 अनिमेश प्रधान

3 दोनुरु अनन्या रेड्डी
4 पीके सिद्धार्थरामकुमार
5 रुहानी
6 सृष्टि डबास
7 अनमोल राठौड़
8 आशीष कुमार
9 नौशीन
10 एश्वर्यम प्रजापति

CMS से की टॉपर ने पढ़ाई
संघ लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने 12वीं तक की पढ़ाई सीएमएस अलीगंज से की है। उनकी सफलता पर स्कूल में भी जश्न मनाया गया।