निवेशकों के लिए मंगाई गई लग्जरी कारें, जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से घूमेंगे मेहमान

निवेशकों के लिए मंगाई गई लग्जरी कारें, जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से घूमेंगे मेहमान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है. निवेशकों के इस महासम्मेलन को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी में GIS-2023 में शामिल होने वाले उद्यमियों, निवेशकों और मेहमानों के लिए लक्जरी गाड़ियों का काफिला मंगवाया गया है.

इन्वेस्टर समिट में शिरकत करने के लिए राजधानी पहुंचें निवेशकों के आवागमन के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से 1750 लक्जरी गाड़ियां मंगवाई गईं हैं. गाड़ियों की खेप आज यानी गुरूवार को राजधानी पहुंचेगी. इसमें 800 लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी शामिल होगा. मेहमानों के आवागमन के लिए मर्सिडीज, जैगुआर,रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां मंगवाई गईं हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में निवेश लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में 10 से 12 फरवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन होने जा रहा है. शुक्रवार 10 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमन्त्री मोदी ग्लोबल ट्रेड शो का भी लोकापर्ण करेंगे.