रायबरेली-रंजिश में लगा दिया खेत खलिहान और घर में आग , दस लाख का नुकसान

रायबरेली-रंजिश में लगा दिया खेत खलिहान और घर में आग , दस लाख का नुकसान

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - पुरानी रंजिश के कारण एक महिला के खेत , खलिहान और घर में आग लगा दी गई । जिससे पूरी गृहस्ती जलकर राख हो गई है । पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी हैं।
     मामला क्षेत्र के गांव भैरों तिवारीपुर का है । गांव की रहने वाली सुमन पांडेय का गांव के कुछ लोगों से काफी समय से विवाद चल रहा है । सुमन का आरोप है कि इसी रंजिश के कारण उसके विपक्षियों ने उसके खेत , खलिहान और घर में आग लगा दी । जिससे उसका पूरा खाद्यान्न , कपड़े , बर्तन आदि सारा सामान जलकर राख हो गया है । घटना दो दिन पहले की बताई जाती है । गुरुवार को कोतवाली में महिला ने गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला का गांव में कुछ लोगों से पुराना विवाद है । इस विवाद को लेकर दोनो पक्ष अक्सर एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं । मामले की जांच कराई जा रही है ।