रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफर ने तोड़ा विद्युत पोल , हजारों की आबादी अंधेरे में,,,

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफर ने तोड़ा विद्युत पोल , हजारों की आबादी अंधेरे में,,,

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे एक डंपर ने अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ डाला है। जिससे तीन गांव की हजारों की आबादी अंधेरे में डूब गई है। मामले में शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
      मामला रोहनिया विकासखंड के गांव डाकपुर का है। उमरन ग्राम पंचायत के इस गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी का खनन चल रहा है। जिसमें रात दिन डंपर मिट्टी की धुलाई करते हैं। बुधवार की शाम को एक डंपर ने अनियंत्रित होकर गांव के पास लगे विद्युत पोल को तोड़ दिया। जिससे आसपास के तीन गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि डाकपुर , हटका और गोसाई का पुरवा की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है ।तीनों गांव में हजारों की आबादी बिजली के बिना बेहाल है। मामले की शिकायत विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को की गई है ।इसके बावजूद अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है।