रायबरेली-पुलिस की प्रताड़ना से आहत अधिवक्ता उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे

रायबरेली-पुलिस की प्रताड़ना से आहत अधिवक्ता उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महराजगंज रायबरेली। कस्बे में पुलिस और भू-माफिया की कथित मिलीभगत का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस की प्रताड़ना और न्याय न मिलने से तंग आकर अधिवक्ता इम्तियाज अली ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। पूरा मामला महराजगंज कस्बे के बछरावां रोड स्थित अधिवक्ता इम्तियाज अली की जमीन से जुड़ा है। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि सिविल कोर्ट द्वारा स्पष्ट रूप से स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) दिए जाने के बावजूद, दबंग भूमाफिया द्वारा बीते एक सप्ताह से विवादित परिसर में अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है।आरोप है कि भूमाफिया ने पूरे परिसर में तिरपाल बांधकर अंदर से दिन-रात निर्माण कार्य जारी रखा हुआ है। इस अवैध निर्माण को रोकने के बजाय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, बल्कि पीड़ित का कहना है कि पुलिस का खुला संरक्षण दबंगों को प्राप्त है। अधिवक्ता इम्तियाज अली ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो उल्टा उन्हें ही प्रताड़ित किया गया। भूमाफिया खुलेआम तहसील प्रशासन और न्यायालय के आदेशों को चुनौती दे रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब सवाल यह है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई कब होगी और क्या प्रशासन व पुलिस पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिला पाएगी, या फिर दबंगों का दबदबा यूं ही कायम रहेगा?