रायबरेली-रोजी के लिए परदेश गए ऊंचाहार के दो मजदूरों की हादसे में मौत , तीसरा घायल

रायबरेली-रोजी के लिए परदेश गए ऊंचाहार के दो मजदूरों की हादसे में मौत , तीसरा घायल

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार -रायबरेली -दो जून की रोटी के लिए अपना प्रदेश छोड़कर गैर प्रांत गए दो युवा श्रमिकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है । जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल है ।यह हादसा कल होली के दिन राजस्थान प्रांत में हुआ है। जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है , अन्य परिजन रवाना हो गए है । 
         दोनो मृतक ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव हटवा और मायाराम का पुरवा के रहने वाले है। हटवा गांव निवासी राम खेलावन का बेटा संदीप कुमार ( 35 वर्ष ) और मायाराम का पुरवा गांव निवासी अशोक कुमार का बेटा निखिल ( 25 वर्ष ) और खालिकपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार राजस्थान प्रांत के समोदधोली कोतवाली क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर काम करने गए हुए थे । बताया जाता है कि शुक्रवार को तीनों लोग बाइक से कहीं जा रहे थे । रास्ते में एक बोलेरा जीप ने उन्हें टक्कर मार दी । जिसमें संदीप और निखिल की मौके पर मौत हो गई , जबकि मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गया है । मिथलेश को संबंधित जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे की सूचना शनिवार प्रातः मृतकों के गांव पहुंची तो परिवारों में कोहराम मच गया । तत्काल लोग राजस्थान के लिए रवाना हो गए । उधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । बताया जाता है कि तीनों युवक बीते साल नवंबर महीने में यहां से राजस्थान गए थे। होली पर उनके आने की संभावना थी , किंतु ईंट भट्ठे पर उनकी मजदूरी का हिसाब न हो पाने के कारण वह नहीं आ पाए थे ।