रायबरेली-गांवों ने पक्के सड़क मार्ग को भी बर्बाद कर रहे गंगा एक्सप्रेस वे में लगे डंफर,,

रायबरेली-गांवों ने पक्के सड़क मार्ग को भी बर्बाद कर रहे गंगा एक्सप्रेस वे में लगे डंफर,,

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली । मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी व निर्माण सामग्री की ढुलाई कर रहे वाहनों ने केवल गांवों को ही बदसूरत नहीं बनाया अपितु पक्के सड़क मार्गों की भी दुर्दशा कर दी है । अवैध मिट्टी खनन और ओवर लोड वाहनों ने पूरे क्षेत्र की दशा खराब करके रख दी है ।
        गंगा एक्सप्रेस वे के लिए जहां एक तरफ रातों रात खनन करके गांव गांव मौत के कुएं तैयार किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे ओवर लोड वाहनों ने सड़कों की हालत खराब कर दी है ।करीब तीन साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से सूची खरौली मार्ग का निर्माण किया गया था । फतेहपुर जनपद की खागा तहसील को जोड़ने वाला यह क्षेत्र का सबसे प्रमुख सड़क मार्ग है । किंतु गंगा एक्सप्रेस वे के ओवर लोड वाहनों ने इस सड़क को तीन साल में ही चौपट कर दिया है।  गंगा एक्सप्रेस वे व लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग फोरलेन के चल रहे कार्य के कारण इसी मार्ग से हजारों की संख्या में डंपर ओवर लोड मिट्टी लादकर गोकना से निर्माणधीन मार्ग तक आते जाते हैं तो कुछ मौरंग;सरिया एवं सीमेंट आदि समेत अन्य सामग्री को लेकर आते जाते हैं। जिसके कारण सड़क मार्ग पर दरारें  पड़ने के बाद वाहन के आने जाने से अब मार्ग धसना प्रारंभ हो गया है। मार्ग में गड्ढे बन गए है। इस कारण से स्कूली बच्चों को साइकिल व बाइक से आने जाने में दिक्कत होती है । कहीं कहीं उछाल होने के कारण लोग गिरकर चोटिल तक होते रहते है।मार्ग की खस्ताहाल के कारण चार पहिया वाहन व स्कूली लगे वाहनों के पलटने तक का भय बना रहता है।ग्रामीणो ने पूरे मार्ग की मरम्मत नये ढंग से पुनः करवाने की मांग उठाया है । क्षेत्र के ग्रामीणों में राजू, दिनेश, भीम सिंह, कल्लू सिंह, रामसुमेर आदि समेत पांच दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मार्ग की गुणवत्ता की जांच के साथ साथ ओवरलोड वाहनों के रोकथाम की मांग किया है।