Raibareli-थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की फरियाद*

Raibareli-थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की फरियाद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*थाना परिसर सरेेनी में समाधान दिवस का किया गया आयोजन*

*कुल 16 शिकायतों में चार शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण*

सरेनी-रायबरेली-शनिवार को थाना परिसर सरेेनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया!कोतवाल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ,जहां थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनीं!थाना समाधान दिवस पर कुल 16 शिकायतें आयी जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका!अन्य शिकायतों के लिए पुलिस व राजस्व की टीम को गठित कर भेजा गया है!ज्यादातर विवाद पारिवारिक थे!इस दौरान थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें।साथ ही साथ हरिकेश ने कहा कि जन भावनाओं की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है,इसी सेवा भाव को सम्पूर्ण समाधान दिवस के द्वारा धरातलीय स्तर पर साकार किया जाता है!थानाध्यक्ष ने राजस्व कर्मियों से समस्याओं का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा तादाद में करने की बात कही ताकि थाना परिसर में लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके!समाधान दिवस में उप निरीक्षक उरेश सिंह,सुशील यादव,लेखपाल अभिनव गौड़,मनीष,आनंद,गोबर्धन मौर्या,कृष्णानंद,संतोष शर्मा,अनूप सिंह,अमित व कानूनगो सत्यभुवन शुक्ला एवं युवा भाजपा नेता राकेश कुमार त्रिवेदी आदि मौजूद रहे!