प्राथमिक विद्यालय मझिलहा व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे करामत में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

प्राथमिक विद्यालय मझिलहा व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे करामत में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8052357765

डीह, रायबरेली - 26 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय मझिलहा व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे करामत में धूमधाम से 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली व आजादी में भूमिका निभाने वाले देशभक्तों के जयकारे लगाए।  विद्यालय पहुँचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव व पूर्व प्रधान नागेंद्र शुक्ला ने माँ सरस्वती, बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस , महात्मा गॉंधी व सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये । बच्चों ने इस मौके पर स्वागत गीत, नृत्य, देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने रसोइया गंगा देवी, श्यामा देवी व रेखा को अंग वस्त्र भेट की। बच्चों को मिष्ठान वितरित किया । इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य विपिन कुमार मिश्र,  शिक्षक विजय कुमार मिश्र, अंजना कुमारी, व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।