रायबरेली-दुकानदार से रुपए छीनकर भाग गए तीन लोग,कोतवाली मे दी तहरीर,,,,

रायबरेली-दुकानदार से रुपए छीनकर भाग गए तीन लोग,कोतवाली मे दी तहरीर,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-दुकानदार से सामान लेने के बहाने पहुंचे तीन लोगों ने उसके हाथ से दस हजार रुपए छीन लिया और भागने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोका तो उसके साथ मारपीट भी की गई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।

     क्षेत्र के गांव अरखा निवासी दुर्गेश कुमार की ऊंचाहार बस स्टेशन पर पान की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोहित चौरसिया नाम के व्यक्ति को देने के लिए दस हजार हाथ में लिए था , उसी समय तभी पट्टी रहस कैथवल गांव का एक व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान पर खरीदारी के बहाने आया और हाथ से रुपए छीनकर भागने लगे। उन्हे दौड़कर पकड़ा गया तो तीनो ने मिलकर दुकानदार के साथ मारपीट की है।  दुकानदार की मदद के लिए आए मोहित के साथ भी मारपीट की गई है। पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली में मामले की शिकायत की है।