रायबरेली-अश्लील फोटो वायरल करके बर्बाद कर दी युवती कि जिन्दगी,पुलिस मामले को दबानें में जुटी,,,,

रायबरेली-अश्लील फोटो वायरल करके बर्बाद कर दी युवती कि जिन्दगी,पुलिस  मामले को दबानें में जुटी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-मुंबई में रह रही ऊंचाहार की एक युवती के साथ यहीं के एक युवक ने मनमानी की सारी हदें पार कर दी है। जिससे युवती का वैवाहिक जीवन तबाह हो गया है। चाकू की नोंक पर पहले युवती का फोटो खींचा फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया है।युवक से परेशान युवती ने  कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

    गदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता युवती का कहना है कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती थी। जहां पड़ोस में ही ऊंचाहार के गांव लोधौरा मजरे शहजादपुर निवासी एक युवक रहता था। युवक ने एक दिन उसके घर में घुसकर चाकू की नोंक पर उसका अश्लील फोटो खींच लिया। उसके बाद वह युवती को संबंध बनाने के लिए विवश करने लगा। युवती उससे परेशान होकर अपने गांव चली आई तो युवक ने उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। जिसके बाद युवती को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया , और उससे संबंध तोड़ लिए। युवती इस समय ऊंचाहार के एक गांव में अपनी बहन के यहां रह रही है। युवती का आरोप है कि युवक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डाल रहा है। युवक ने युवती के चेहरे पर एसिड डालने की धमकी दी है। परेशानहाल युवती ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है और रक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।