Raibareli-सीओ सिटी वंदना सिंह ने पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Raibareli-सीओ सिटी वंदना सिंह ने पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
Raibareli-सीओ सिटी वंदना सिंह ने पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-अब वाहनों के चालान तो ऑन लाइन किए ही जाएंगे, लेकिन किए गए चालान का जुर्माना भी अब ऑन लाइन आप जमा कर सकेंगे। अभी तक ऑन लाइन जुर्माना जमा करने के लिए बाहर खुले साइबर कैफे का लोगों को सहारा लेना पड़ता था।शासन की ओर से रायबरेली पुलिस विभाग को मिली नई पीओरएस मशीन का प्रशिक्षण भी पुलिस कर्मियों को दिया गया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में पीओरएस मशीन का प्रशिक्षण  सीओ सिटी वंदना सिंह ने  दिया। सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि अब वाहनों के चालान ऑन लाइन तो किए जाएंगे और किए गए चालान का जुर्माना भी मौके पर ही ऑन लाइन अब जमा कर सकेंगे। ऑन लाइन जुर्माना जमा करने के लिए मशीन में एटीएम कार्ड की उपयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों को मशीन से चालान करना और जुर्माना जमा करने के बारे में पूरी जानकारी दी। शासन की ओर से पुलिस महकमें को मिली नई मशीने पहले चरण में हाईवे पर सम्बन्धित थाने की पुलिस और यातायात पुलिस को दी जाएंगी। इसके साथ ही और यातायात प्रभारी को सौंपी गई है। सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि शासन की ओर से आई नई मशीनों के बारे में पुलिस कर्मियों को इसको चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैै। अब ऑन लाइन चालान के साथ तत्काल मौके पर ऑन लाइन जुर्माना भी जमा करने की व्यवस्था हो गई है।