रायबरेली-दस दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी की बंद यूनिट में उत्पादन,,,

रायबरेली-दस दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी की बंद यूनिट में उत्पादन,,,

-:विज्ञापन:-




        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -दस दिन पहले तकनीकी खराबी के कारण एनटीपीसी में बंद की गई 210 मेगावाट की यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है । इस यूनिट को शुक्रवार की प्रातः तीन बजे चलाया गया है । दोपहर बाद यूनिट ने अपने पूरे भार पर उत्पादन शुरू कर दिया है ।
    ज्ञात हो कि बीती एक मई को एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या तीन के 
 पीए फैन ( प्राथमिक वायु पंखे ) में खराबी आ गई थी। जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा था । ज्ञात हो कि प्राथमिक वायु पंखे बॉयलर सिस्टम को उच्च दबाव वाली हवा प्रदान करते हैं, जो एपीएच के माध्यम से इसमें प्रवेश करती है। इस हवा का उपयोग कोयले को सुखाने और उसे मिल से भट्ठी तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह बॉयलर में प्राथमिक दहन के लिए ऑक्सीजन भी प्रदान करता है। पीए पंखे द्वारा ठंडी और गर्म दोनों प्राथमिक हवा प्रदान की जा सकती है। पीए फैन में खराबी के कारण ब्वायलर में कोयले को जलाने में दिक्कत आ रही थी । इसलिए यूनिट को बंद कर दिया गया था  । दस दिन तक चले मरम्मत कार्य के बाद शुक्रवार की प्रातः इस यूनिट को पुनः चलाया गया । दोपहर बाद यूनिट ने अपनी पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया है ।