रायबरेली-रात में अचानक कोतवाली पहुंचे एसपी , चाक चौबंद पुलिसिंग देखकर ठोंकी कोतवाल की पीठ,,,,

रायबरेली-रात में अचानक कोतवाली पहुंचे एसपी , चाक चौबंद पुलिसिंग देखकर ठोंकी कोतवाल की पीठ,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -एसपी अभिषेक अग्रवाल की अपेक्षाओं पर ऊंचाहार कोतवाल खरे उतरे है । शनिवार की रात अचानक एसपी कोतवाली पहुंचे और निरीक्षण किया तो सारी व्यवस्थाएं ठीक वैसी मिली जैसे वो चाहते थे । शानदार चाक चौबंद पुलिसिंग देखकर ने एसपी ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह की पीठ थपथपाई और उन्हे प्रोत्साहित किया है ।
    शनिवार रात करीब 11 बजे एसपी अचानक कोतवाली पहुंचे तो कोतवाल क्षेत्र में भ्रमण पर थे । कोतवाली में एसपी ने एक एक करके अभिलेखों का निरीक्षण और पुलिसिया सिस्टम परखना शुरू किया । इस बीच सूचना पाकर कोतवाल भी कोतवाली पहुंच गए । लोकसभा चुनाव का मद्देनजर की गई तैयारियों का एसपी ने बारीकी से जायजा लिया । अपराध रोकने और अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में एसपी ने जानकारी हासिल की । महिला अपराध और उसके निस्तारण के बारे में भी विस्तार से जानकारी की । हर दिशा में शानदार पुलिसिंग मिलने पर एसपी ने कोतवाल को सराहा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसपी ने सचेत किया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाए । चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आसन्न चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना एक चुनौती के रूप में स्वीकार करके बेहतर प्रदर्शन हो । एसपी ने कहा कि ऊंचाहार कोतवाली की सीमा प्रतापगढ़ जनपद से जुड़ी है , इसलिए जनपद की सीमा पर 24 घंटे चौकसी रखी जाए और हर गतिविधि पर कड़ी नज़र हो । कोतवाल ने बताया कि नगर समेत पूरे क्षेत्र में लगातार गस्त बढाई जा रही है और हर दिशा की निगरानी की जा रही है । क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करके मतदान केंद्रों तक जाने वाले हर मार्ग का रूट चार्ट तैयार किया गया हैं, जिससे किसी भी समय किसी भी दिशा से तत्काल मतदान केंद्र तक पहुंचा जा सकेगा ।