Raibareli-खबर का हुआ दमदार असर डिप्टी सीएमई आईटी अमित सिंह पर दर्ज हुई FIR

Raibareli-खबर का हुआ दमदार असर डिप्टी सीएमई आईटी अमित सिंह पर दर्ज हुई FIR

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-R.Express News की खबर का हुआ हुआ दमदार असर

मॉडर्न रेलकोच कारखाने में  डिप्टी सीएमई आईटी अमित सिंह पर हुई एफआईआर दर्ज।

 अमित सिंह के द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष मौर्य से हुई थी मारपीट।

 मारपीट में संतोष मौर्य हुए थे घायल।

 पीड़ित की तहरीर पर लालगंज कोतवाली पुलिस ने मामला किया दर्ज।

 रेलकोच कारखाने में टेंडर को लेकर चल रहा था दोनों के बीच विवाद। 

मारपीट के बाद कर्मचारियों ने एमसीएफ कार्यालय का किया गया था घेराव। 

 लालगंज के मॉडर्न रेलकोच कारखाने का मामला।