रायबरेली:संविदा लाईन मैन की उपखण्ड क्षेत्र में अवैध वसूली से बिजली उपभोग्ता परेशान।

रायबरेली:संविदा लाईन मैन की उपखण्ड क्षेत्र में अवैध वसूली से बिजली उपभोग्ता परेशान।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी



ऊंचाहार, रायबरेली। बिजली विभाग के संविदा लाईन मैन की उपखण्ड क्षेत्र में अवैध वसूली से बिजली उपभोग्ता परेशान हैं। कनेक्शन जोड़ने, नया मीटर, बिजली कनेक्शन करवाने समेत वैध अवैध कार्य करवाने के नाम पर उपभोक्ताओं से धन उगाही करने का आरोप है। ऊंचाहार उपखण्ड क्षेत्र के लक्ष्मीगंज फीडर में तैनात संविदा लाईन मैन राकेश उर्फ कल्लू व 133 केवीए अमावां मेन लाईन के लिए तैनात रामआसरे पर उप खण्ड क्षेत्र के पूरे पर्वत मजरे अरखा समेत कई गांव के उपभोक्ताओ का आरोप है कि कनेक्शन जोड़ने, नया मीटर, बिल संशोधन नया कनेक्शन करवाने समेत सभी वैध अवैध कार्य करवाने के नाम पर उनसे अवैध वसूली की गई है। संविदा लाईन मैन राकेश की तैनाती भले ही लक्ष्मीगंज फीडर हो लेकिन इसका हर किसी क्षेत्र में दखल रहता है। इसका जहां भी मन करता है वह धन उगाही करता है। इसी तरह संविदा लाईन मैन रामआसरे की भी तैनाती 133 केवीए अमावां मेन लाईन के लिए हो लेकिन यह लाईन मैन भी उपखण्ड क्षेत्र के किसी भी गांव में जाकर उपभोक्ताओं को डरवाता धमकाता है और जेई एसडीओ का खौफ दिखाकर उनसे अवैध वसूली करता है। 
मामले में जेई लालमणि ने बताया की दोनो सम्बन्धित संविदा लाईन मैन की शिकायत अक्सर प्राप्त होती रहती है। लिखित शिकायत मिलने पर जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।