रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस ने के ठेकेदार ने अनुमति के बिना खोद डाला कई बीघा तालाब,,,

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस ने के ठेकेदार ने अनुमति के बिना खोद डाला कई बीघा तालाब,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - गंगा एक्सप्रेस के लिए ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे मिट्टी खनन में सारे नियम कानून ताक पर है । ठेकेदार ने 16 बीघा तालाब खोदने की अनुमति लेकर करीब 54 बीघे तालाब को खोदकर कुआं बना दिया है ।
    मामला क्षेत्र के सवैया हसन से हटवा ग्राम पंचायत तक का है । करीब तीन किमी तक फैले इस तालाब को खोदने में बड़ा खेल हुआ है । इस खेल में राजस्व विभाग के जिम्मेदार भी शामिल है । तालाब का कुल रकबा करीब 82 बीघे का है । गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने इस तालाब से खोदने के लिए राजस्व विभाग से सिस्टम बनाया । और परमीसन16 बीघे का लिया और तीन फिट गहराई तक तालाब खोदने की अनुमति ली थी । किंतु करीब 54 बीघे तालाब की खोदाई की गई है । तीन फिट गहरे तालाब की अनुमति लेकर करीब बीस फिट तालाब खोदकर उसे कुएं में तब्दील कर दिया गया है । मनमानी का आलम यह है कि प्रशासन की नाक के नीचे इतना बड़ा खेल किया जा रहा है , इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । हद तो यह हो गई कि इस तालाब से जुड़ी किसानों की भूमिधरी और ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन को भी खोदकर कुआं बना दिया गया है। अब देखना यह है कि खबर प्रसारण होने के बाद प्रशासन क्या कर्यवाही करता है यह अभी गर्भ में है।