Raibareli-महावीर हॉस्पिटल के मामले में महिला चिकित्सक समेत दो के बयान हुए दर्ज
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-शहर के नेहरू नगर स्थित महावीर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव करने वाली महिला डॉक्टर के अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद भी उन्होंने ऑपरेशन कर दिया। जच्चा-बच्चा की मौत के मामले की शुरू हुई जांच में मंगलवार को महिला चिकित्सक डॉ. सुधा ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर बयान दर्ज कराया।
उन्होंने सिजेरियन प्रसव करना स्वीकार किया है। बेहोशी के चिकित्सक ने भी बयान दर्ज कराया है। हॉस्पिटल के संचालक व अन्य स्टाफ के बयान भी जल्द दर्ज किए जाएंगे।
अमेठी जिले के मिया का पुरवा निवासी रवींद्र कुमार ने बीती एक मई की रात भाभी सन्नो मौर्या का सिजेरियन प्रसव महावीर हॉस्पिटल में कराया था। दो मई को नवजात और तीन मई को प्रसूता की मौत हो गई थी। महिला के ऑपरेशन व इलाज से संबंधित अभिलेखों की जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने के बाद नर्सिंगहोम की चिकित्सीय सेवाओं को प्रतिबंधित का दिया था। मामले की जांच शुरू की गई है।
नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को महिला चिकित्सक डॉ. सुधा ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। चिकित्सक ने सिजेरियन प्रसव करने की बात को स्वीकार किया है। अंगूठे में चोट लगने के बाद भी चिकित्सक ने सर्जरी की है। इस सवाल का गोलमोल जवाब दिया। कहा कि अब अंगूठा ठीक हो गया है। बेहोशी के चिकित्सक डॉ. शिव प्रकाश ने भी बयान दर्ज कराया है। उन्होंने भी सर्जरी में शामिल होने की पुष्टि की है। अस्पताल के संचालक समेत अन्य स्टाफ का बयान बाकी है।
एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ह्के में बताया है कि महावीर हॉस्पिटल जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में महिला चिकित्सक व बेहोशी के डॉक्टर का बयान दर्ज किया गया है। अंगूठे में चोट लगने के बाद भी चिकित्सक ने सिजेरियन प्रसव करना स्वीकार किया है। कई और लोगों के बयान बाकी हैं। जल्द ही जांच पूरी की जाएगी।
-

rexpress 