Raibareli-प्रकृति का न करे हरण,ल आओ बचाये पर्यावरण: ब्रजेश मिश्रा

Raibareli-प्रकृति का न करे हरण,ल आओ बचाये पर्यावरण: ब्रजेश मिश्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484

रायबरेली-पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड एवं कारागार श्री धर्म बीर प्रजापति,एसी एस श्री अनिल कुमार एवं पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री विजय कुमार मौर्य के निर्देशानुसार दिनांक 17.09.22से02.10.22
तक जनपद में ब्लाकों पर स्थित अमृत सरोवर पर व्यापक वृक्षारोपण का कार्यक्रम होमगार्ड विभाग द्वारा संपन्न किया जा रहा है उसी क़म में दिनांक 28.09.22को
हरचंदपुर स्थित हिड़िईन अमृत सरोवर पर एस डी एम सदर सुश्री शिखा शंखवार एवं जिला कमांडेंट श्री बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त अवसर पर गांव प़धान श्रीमती कमला देवी, प़धान प्रतिनिधि श्री कमल,ए टू डीसी बिजेंद्र बिक्रम सिंह,बीओ राजेश राय, संदीप कुमार सिंह,राजबरधन शुक्ला, योगेन्द्र सिंह, अतुल, रविकांत पांडेय, सीसी जगदीश प्रसाद यादव,अजय सिंह एवं होमगार्ड के जवानों एवं ग्रामीण ने भाग लिया