रायबरेली-मुस्लिम समुदाय ने भाजपा के लिए झोंकी ताकत , नगर में घर घर जाकर मांगे वोट

रायबरेली-मुस्लिम समुदाय ने भाजपा के लिए झोंकी ताकत , नगर में घर घर जाकर मांगे वोट

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह के पक्ष में घर घर जाकर दस्तक दी । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुस्लिम समुदाय ने सरकार की लोककल्याण की नीतियों के बारे में लोगों को बताकर समर्थन मांगा ।
       अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सैफ मेंहदी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने शनिवार की सुबह नगर का भ्रमण किया । मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अन्य दलों ने मुस्लिम समुदाय को हमेशा डरा करके वोट हासिल किया । भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताया गया । जबकि सच ये है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का मुस्लिम समुदाय तरक्की कर रहा है । सबका साथ सबका विकास का नारा धरातल पर नजर आया और यूपीएससी परीक्षा में बड़ी संख्या मुस्लिम बच्चों का चयन होना यह साबित करता है कि भाजपा सरकार में मुस्लिम समुदाय का तेजी से विकास हुआ है । इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अमन मेंहदी , उपाध्यक्ष फरमान हैदर , अबूजर रिजवी , खुर्शीद अहमद , मजहर अब्बास , तरन्नुम बानो , ताबिश हैदर , हुसैन मेंहदी , हैदर भल्लू , जफर अब्बास , मो सादिक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । नेताओं की टीम ने नगर के बस स्टाफ , भीतरी गांव , फाटक भीतर , सराय मोहल्ला आदि का भ्रमण किया है ।