Raibareli-दो पक्षों मे खूनी संघर्ष एक महिला समेत पांच घायल

Raibareli-दो पक्षों मे खूनी संघर्ष एक महिला समेत पांच घायल

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747






रायबरेली-बछरावां-थाना क्षेत्र के हरदोई गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई, घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो यागए हैं । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
     गुरुवार सुबह शैलेंद्र अपने घर के बाहर गेहूं बोरियों में भर रहा था। तभी रामविलास डनलप लेकर पहुंच गया । किसी तरीके से जमीन पर बिछी पल्ली फट गई । जिसको लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई । देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए । चीख पुकार सुनकर दोनों पक्षों के पारिवारिक जन भी आ गए। और एक दूसरे पर लाठी डंडों से वार करने लगे । जिससे एक पक्ष से रामविलास व अभिषेक घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र , शैलेंद्र व मनोकामनी पत्नी धर्मेंद्र को चोटें आई हैं।  घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।