रायबरेली-ABSA के 'रहमो-करम' पर धड़ल्ले से चल रहे हैं गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

रायबरेली-ABSA के 'रहमो-करम' पर धड़ल्ले से चल रहे हैं गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 रायबरेली के डलमऊ तहसील क्षेत्र धड़ल्ले से संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल आपको बता दें खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ के के त्रिपाठी सिर्फ खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं जबकि दर्जनों की संख्या में डलमऊ तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से गैर मान्यता प्राप्त स्कूल फैले हुए हैं दो-दो कमरे में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर एबीएसए डलमऊ के रहमों करम पर संचालित हो रहे हैं  डलमऊ खंड शिक्षा अधिकारी  के 'रहमो-करम' पर तमाम ऐसे विद्यालय चल रहे हैं जिनकी या तो मान्यता ही नहीं है या फिर मान्यता है तो वो कहीं की है और स्कूलों का संचालन हो कहीं और रहा है. सब कुछ जानने के बाद भी डलमऊ खंड शिक्षा अधिकारी खामोश बैठा हुआ है डलमऊ तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से ऐसे दर्जनों स्कूल चल रहे हैं जिनकी या तो मान्यता ही नहीं है या फिर कहीं और की


 मान्यता पर इन्हें चलाया जा रहा है. जानकारी के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी ने आंखे मूंद ली हैं आखिर क्या वजह है जो डलमऊ खंड शिक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी कार्यवाही करने से कतराते हैं जबकि जानकर भी दर्जनों की संख्या में संचालित हो रहे स्कूल फिर भी कार्यवाही करने से क्यों कतराते हैं हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी क्या खबर दिखाए जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ क्या इन गैर मान्यता प्राप्त स्कूल पर कोई कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही धड़ल्ले से संचालित होते रहेंगे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा