रायबरेली-पिता की मौत पर शोक में डूबा था किसान , गंगा एक्सप्रेस वे का ठेकदार उसका खेत खोदकर उठा ले गया मिट्टी

रायबरेली-पिता की मौत पर शोक में डूबा था किसान , गंगा एक्सप्रेस वे का ठेकदार उसका खेत खोदकर उठा ले गया मिट्टी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली -निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की खोदाई का काम कर रहे ठेकेदारों को मनमानी करने में किसी का भी खौफ नहीं हैं। गांव गांव मानक से अधिक खोदाई करके कुएं बना रहे हैं तो बिना किसान की अनुमति के जबरन उनका खेत तक खोद डालते है । क्षेत्र के एक किसान के साथ ठेकेदारों ने तो हद कर दी है । यह किसान ग्राम प्रधान भी है । किसान के पिता की मौत पर उसका पूरा परिवार शोक में डूबा था । मौका पाकर ठेकेदार ने उसके पूरे खेत को खोदकर कुएं में तब्दील कर दिया है । परेशान किसान ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जुगराजपुर का है । गांव के नरेंद्र यादव गांव के प्रधान है । कुछ दिन पूर्व इनके पिता रामसजीवन की मृत्यु हो गई थी । जिसके कारण पूरा परिवार शोक में डूबा था । यह पिता के अंतिम संस्कार और उनकी तेरहवीं आदि में व्यस्त थे । इस बीच मौका पाकर गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की आपूर्ति कर रहे ठेकेदारों ने उनकी 6 विश्वा जमीन में बीस फिट की गहराई में खोद डाला । यही नहीं रातों रात ठेकेदार पूरी मिट्टी डंफरो से उठा ले गया । बाद में जब किसान को मामले की जानकारी हुई तो उसने पता करना शुरू किया तो बताया गया कि सुरेंद्र कुमार और दीपक मेहरा नामक ठेकेदारों ने रात में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया है । पीड़ित ने ठेकेदारों से संपर्क किया तो उन्होंने किसान को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया , किंतु बाद में कोई भुगतान किसान को नहीं दिया गया है । अब इस प्रकरण में किसान ने ठेकेदारों के विरुद्ध डीएम से पोर्टल पर शिकायत की है ।