रायबरेली-प्रचार के अंतिम दिन राजा जितेंद्र सिंह ने गांव गांव किया जनसंपर्क , भाजपा के पक्ष में बनाया माहौल

रायबरेली-प्रचार के अंतिम दिन राजा जितेंद्र सिंह ने गांव गांव किया जनसंपर्क , भाजपा के पक्ष में बनाया माहौल

-:विज्ञापन:-



            रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली-भाजपा के कद्दावर नेता , पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा जितेंद्र बहादुर सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पैदल यात्रा करके पार्टी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में समर्थन मांगा है । उन्होंने कई गांवों का भ्रमण करके भाजपा सरकार की नीतियों का बखान किया और एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प को दोहराया है ।
    भाजपा नेता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी पदयात्रा में शामिल थे । उन्होंने क्षेत्र के गांव अरखा , तराई बाग , पूरे अयोध्या , सादे की बाजार , पूरे शिव गुलाम , भीम का पुरवा , पूरे अभिमान , मनऊ का इंदारा, ललई का पुरवा, कुम्हारन का पुरवा, करछेनी , भोपौरा , किसूनी का पुरवा आदि गांवों का भ्रमण करके लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की । भाजपा नेता ने कहा कि सरकार की किसान सम्मान निधि , निशुल्क राशन , उज्ज्वला योजना आदि से  गांव के गरीब लोग लाभान्वित हुए है । कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो गरीबों की यह योजनाएं बंद हो जाएंगी । अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है । इसलिए देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है । इसके लिए एक एक वोट भाजपा उम्मीदवार को जाना चाहिए । इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा तिवारी, मायावती पासी, सुशील वर्मा, विमला वर्मा,राजकुमारी, उषा पासी, पूजा यादव, कमलेश कुमारी, रीना पासी, उर्मिला पासी, फूल मती पासी, रेखा पाल, मनीष चौरसिया, मो असलम बेग, हंसराज चौरसिया, रमेश, राजकुमार पासी, कृष्ण देव आदि मौजूद थे ।