Raibareli-पीड़ित का आरोप प्रधान के संरक्षण में हो रहा है बंजर भूमि पर अवैध निर्माण

Raibareli-पीड़ित का आरोप प्रधान के संरक्षण में हो रहा है बंजर भूमि पर अवैध निर्माण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

प्रधान के संरक्षण में हो रहा है बंजर भूमि पर अवैध निर्माण

रास्ता अवरुद्ध कर बंजर पर कब्जा का आरोप 

ऊंचाहार -रायबरेली  बंजर जमीन से होकर खेतों को जाने वाले रास्ते को गांव के एक व्यक्ति ने अवरुद्ध करके पक्का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से शिकायत की है । इसमें लेखपाल और ग्राम प्रधान पर भी आरोप लगाया गया है    तहसील क्षेत्र के गांव पूरे मदारदीन मजरे जगतपुर का है । गांव के निवासी रामबेस द्विवेदी का कहना है कि उनकी पुस्तैनी पैतृक भूमि जगतपुर डलमऊ मार्ग पर गोपियापुर गांव के पास स्थित है । इस भूमि पर आने जाने के लिए बंजर जमीन से रास्ता है । जिस पर गांव के एक व्यक्ति ने लेखपाल और ग्राम प्रधान से मिलीभगत करके पक्का निर्माण कर लिया है । पीड़ित ने एसडीएम से बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटाने और रास्ता खोलवाने की मांग की है । ऊंचाहार एसडीएम ने बताया है की शिकायती पत्र मिला है जांच की जाएगी