रायबरेली-नील गाय से टकराकर घायल हुआ बाइक सवार , हालत गंभीर

रायबरेली-नील गाय से टकराकर घायल हुआ बाइक सवार , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बाइक से ससुराल आ रहा युवक नीलगाय से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के सनही गाँव निवासी सचिन 21 वर्ष पुत्र रामसजीवन बुधवार की दोपहर बाइक से क्षेत्र के मियांपुर गाँव में ससुराल आ रहा था, तभी सरबहदा गाँव के पास उसकी बाइक नीलगाय से टकरा गई, जिससे वो बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।