रायबरेली-क्लीनिक में मरीज युवती के साथ चिकित्सक कर रहा था अय्याशी , ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई

रायबरेली-क्लीनिक में मरीज युवती के साथ चिकित्सक कर रहा था अय्याशी , ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - अपना इलाज कराने क्लीनिक ने गई युवती के साथ चिकित्सक अय्याशी कर रहा था , इस बीच क्लीनिक में ग्रामीण पहुंच गए और दोनो को नग्न अवस्था में पकड़ लिया तथा चिकित्सक की जमकर धुनाई की ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण चौराहा का है । यहां पर गांव का ही एक चिकित्सक अपनी क्लीनिक चलाता है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। गांव की एक युवती उसके क्लीनिक में अपना इलाज करने गई थी ।उसके बाद चिकित्सक उसे अंदर ले गया और युवती के साथ अय्याशी कर रहा था। ग्रामीणों को संदेह हुआ तो ग्रामीण युवती के परिजनों को लेकर क्लीनिक में पहुंच गए ।जहां का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए ।नग्न अवस्था में चिकित्सक और मरीज को पड़कर ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाया। उसके बाद चिकित्सक की जमकर धुनाई की। इस घटना के बाद चिकित्सक अपनी क्लीनिक बंद करके भाग गया है ।ग्रामीण घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं । युवती के परिजनों ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल मामले की कहीं शिकायत नहीं की गई है। किंतु घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।