रायबरेली- ऊंचाहार कस्बे में टीन शेड रखने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प,,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार कस्बे में टीन शेड रखने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प,,,,,

-:विज्ञापन:-





  रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली। कस्बे में टीन शेड रखने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले दोनों पक्षों सेकई लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से दो घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने मामले में एक पक्ष केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
        मामला कस्बे केखरौली रोड सरायं मोहल्ले का है, जहां मोहल्ला निवासी रईस विवादित भूमि पर टीन शेड रख रहे थे, इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई मामला उग्र होता इसके पहले कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शान्त कराया और कोतवाली बुलाकर लौट गई। इस कार्रवाई के थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गाली गलौज करना शुरु करने साथ कहासुनी तेज हो गई और देखते देखतेमामला खूनी जंग में तब्दील हो गया। एक पक्ष से रईस व उनके बेटे दानिश, आरिफ घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से नयाब, माहेनूर व आफरीनका चोट आई है। परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से आरिफ व दानिश को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शानू, नीसम,नयाब, राजू, इरशाद, साजू, नौशाद,फैसल, अताउल व अल्ताफ के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।