रायबरेली-सहकर्मी की बिदाई में नम हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आंखे,,,,

रायबरेली-सहकर्मी की बिदाई में नम हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आंखे,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को बहुत भावुक क्षण था । महिला कार्यकत्री ने कार्यालय  की दो महिला कर्मियों की बिदाई में खूब आंसू बहाए । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे कोई सच में अपने घर से बिदा हो रही हो ।
     महिला कर्मचारी तारावती और सावित्री अपना सेवाकाल पूर्ण करके 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुई है । उनकी बिदाई के लिए सभी कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम रखा था । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुई । कार्यक्रम में जब सेवानिवृत्त हुई महिलाओं के कार्यकाल की चर्चा हुई और अतीत के संस्मरण सुनाए जाने लगे तो उपस्थित कार्यकत्रियों की आंखे सजल हो गई । सेवामुक्त महिलाओं को फूल माला पहनाकर बिदाई दी गई तो महिलाओं के रूदन ने पूरे माहौल को ऐसा गमगीन बना दिया कि जैसे सच में अपने घर से सदा के लिए बिदा हो रही हो । वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम थी । कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सत्यजीत सिंह , मुख्य सेविका सुषमा , कमलेश कुमारी,ब्लॉक अध्यक्ष स्नेहा सिंह,महामंत्री मिथलेश शुक्ला,नदनी,नीलम,आदि मौजूद थे ।