रायबरेली-सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को आसमान छूने का मिला हौसला,,,,,

रायबरेली-सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को आसमान छूने का मिला हौसला,,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी में सोमवार को हाई स्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों ने प्रतिभा वान बच्चों को हौसला दिया गया , ताकि वह भविष्य की उड़ान में आसमान को स्पर्श करें।
 सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक मनदीप छाबड़ा  ने कहा कि आगे मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।  बच्चों को गढ़ने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है। उन शिक्षकों के लिए सम्मान का अवसर है, जिनके विद्यार्थियों ने बेहतर किये और  इस मंच में आकर सम्मानित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे में किसी से अपेक्षा किये बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने। शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। जब तक सफलता नहीं मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें। विशिष्ट अतिथि  अपर महा प्रबंधक रूमा डे शर्मा  ने कहा कि  यह खुद में एक विशेष है कि प्रतिभावान बच्चों को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है  पर जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाये हैं उन्हें इनसे सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनौती कोई भी हो, प्रयास से उसे दूर किया जा सकता है। इस मौके पर चिन्मय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार स्वामी भी मौजूद रहे । आभार प्रदर्शन आर पी बाथम और संचालन दुर्गेश पांडेय ने किया । इस अवसर पर सम्मानित होने वाले बच्चों में हाई स्कूल के जया शुक्ला , मयंक तिवारी , शिवांशी मिश्रा, आदित्य सिंह , क्षितिज प्रताप सिंह , कर्णिका मिश्रा,आदित्य , साक्षी गुप्ता , प्रांजल साहू , आदर्श त्रिपाठी , अंजलि दुबे, प्रशांत पाल और एकांश सिंह तथा इंटर मीडिएट के छात्र इशांत , श्रेया चौरसिया , सुरेश कुमार , अनन्या पांडेय , अनुराग मौर्य , अनुभव मौर्य, आदर्श वैश्य , अनुज शुक्ला , प्रांशु और जतिन गुप्ता शामिल थे ।