रायबरेली-किसान को धोखे में रखकर करा लिया कृषि ऋण , बैंक अधिकारियों से मिलकर निकाल लिए दो लाख रुपए

रायबरेली-किसान को धोखे में रखकर करा लिया कृषि ऋण , बैंक अधिकारियों से मिलकर निकाल लिए दो लाख रुपए

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - एक किसान के साथ बैंक के दलाल ने धोखाधड़ी कर ली । उससे ऋण के लिए कागजात हासिल करके बैंक से तीन लाख रुपए कृषि ऋण स्वीकृत कराया , फिर अधिकारियों से मिलकर फर्जी हस्ताक्षर करके दो लाख रुपए हड़प कर लिए । अब मामले का खुलासा होने पर पीड़ित किसान ने कोतवाली में शिकायत की है ।
    मामला यूनाइटेड बैंक की चड़रई शाखा का है । क्षेत्र के गांव पूरे बेसन मजरे सरेनी निवासी किसान दशाराम का कहना है कि  बैंक के एक दलाल ने उसे ऋण दिलाने के लिए सन 2019 में उससे कागजात हासिल किए थे । उसके बाद उसने उसकी भूमि संख्या 342 को बंधक बनाकर उस पर तीन लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कराया । ऋण मंजूर होने के बाद उसने बैंक अधिकारियों से मिलकर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से दो लाख रुपए का आहरण कर लिया । इसकी उसको जानकारी नहीं हो पाई । दो साल बाद जब बैंक की नोटिस उसके पास पहुंची तब उसको पूरी जालसाजी का पता चला । इसके बाद जब दलाल से जानकारी चाही तो उसने पैसा वापस करने के लिए अलग अलग तिथि की तीन चेकें दी । जिसमें से दो चेकेँ धनाभाव के कारण बैंक से बाउंस हो गई है । पीड़ित का कहना है कि दलाल अब आनाकानी कर रहा है , उधर बैंक ऋण उस पर बढ़ता जा रहा है । पीड़ित ने मंगलवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।