रायबरेली-बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

रायबरेली-बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम के लिए टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- केजीएमयू से आई टीम ने दिया निर्देश , विश्व स्वास्थ संगठन मुहैया कराएगा सुविधाएं

ऊंचाहार-रायबरेली-सीएचसी को बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम का  रोल माडल बनाया जायेगा । इसके लिए लखनऊ मेडिकल कालेज की टीम ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण करके जायजा लिया है । साथ ही सीएचसी की अवध्यकताओं और कमियों को परखा गया है ।
     किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ की वरिष्ठ प्रोफेसर डा रेखा सचान के नेतृत्व में बुधवार को एक चिकित्सकों का दल सीएचसी पहुंचा । टीम ने सीएचसी का निरीक्षण करके यहां उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं का जायजा लिया है । जहां जहां जो कमियां सामने आई , उसे सूचीबद्ध किया गया । डा सचान ने बताया कि ऊंचाहार सीएचसी को बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम में रोल माडल बनाया जायेगा । इसके लिए विश्व स्वास्थ संगठन का एक दल भी सीएचसी का निरीक्षण करेगा । उसके बाद यहां जो जो भी जरूरतें है उसे डब्लू एच ओ द्वारा सुलभ कराया जायेगा । उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर भी इसके लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । इस टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी जाएगी । सीएचसी की चिकित्सक डा मान्य , डा निधि , स्टाफ नर्स काजल तथा दो अन्य लोगों की यह तीन स्थानीय स्तर पर प्राथमिक जरूरतों का अध्ययन करके उसकी रिपोर्ट भेजेगी।