रायबरेली-एनटीपीसी राख उठाने में का ख खुलेआम उड़ाई गई नियमों की धज्जियां

रायबरेली-एनटीपीसी राख उठाने में का ख खुलेआम उड़ाई गई नियमों की धज्जियां

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली एनटीपीसी के रख निस्तारण में नित्य नए खुलासे हो रहे हैं ।एनटीपीसी के ऐश पांड से रख ढोने में खुले आम परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। जिसका प्रमाण एनटीपीसी के अभिलेखों में दर्ज है।
    ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्षों में एनटीपीसी के राख निस्तारण में बड़ा खेल हुआ है। इसमें एनटीपीसी के दो अधिकारियों के विरुद्ध सतर्कता विभाग कार्रवाई कर चुका है। इस खेल में स्थानीय ट्रांसपोर्टर ने भी बड़ा खेल किया है। बताया जाता है कि ऊंचाहार से राख ढोने वाले टैंकरों की अधिकतम क्षमता 55 टन बताई जाती है । जबकि विगत कुछ वर्षों में एनटीपीसी के अरखा ऐश पांड से लगातार ओवर लोड करके राख का परिवहन किया गया है । जिसका साक्ष्य एनटीपीसी के धर्मकांटा अभिलेखों में दर्ज है । यहां से 65 टन तक राख का परिवहन किया गया है । आश्चर्य यह है कि एनटीपीसी के अधिकारियों के सामने परिवहन विभाग के नियमों को तोड़ा जा रहा था और एनटीपीसी खामोश थी । अब यह मामला आरटीओ के पास पहुंचा है , जिसकी पड़ताल की जा रही है ।