रायबरेली-रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आया मजदूर , हालत गंभीर,,,,

रायबरेली-रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आया मजदूर , हालत गंभीर,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम करते समय एक दिहाड़ी मजदूर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया है । उसको साथियों में सीएचसी पहुंचाया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
       यह हादसा रविवार की दोपहर ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड पर सावापुर गांव के पास हुआ है । हरदोई जनपद के थाना बेहटा गोकुल के गांव जसरथपुर निवासी जयचंद ( 27 वर्ष )पुत्र राम स्वरूप रेलवे में ठेकेदार के अधीन दिहाड़ी मजदूर है । वह रविवार को ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड में मरम्मत का काम कर रहा था । उसी समय प्रयागराज से एक मालगाड़ी लखनऊ जा रही थी । मालगाड़ी की आवाज सुनकर उसके अन्य साथी मजदूर ट्रैक से हट गए , किंतु जयचंद ट्रैक पर ही रह गया । साथियों ने उसे आवाज दी तो वह भगा , किंतु तब तक ट्रेन की चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके साथी मजदूरों ने उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि एक मजदूर रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया था । उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।