रायबरेली-बहन के लड़के के साथ जा रही युवती का अपहरण का आरोप,पुलिस जांच में जुटी,,

रायबरेली-बहन के लड़के के साथ जा रही युवती का अपहरण का आरोप,पुलिस जांच में जुटी,,

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली - बुधवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया , अपनी बहन के लड़के के साथ जा रही युवती को चार लोगों ने अपहृत कर लिया है । घटना के बाद से परिजन परेशान है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
     यह वारदात बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई है । घटना स्थल क्षेत्र के अरखा पाइप लाइन के पास का बताया जा रहा है। क्षेत्र के गांव हरबंधनपुर निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी बहन लक्ष्मी उनके बहन के लड़के के साथ अपने बुआ के यहां गांव पूरे चंदी जा रही थी । बताया जाता है कि रास्ते में अरखा पाइप लाइन के पास वह लक्ष्मी को रोककर पेट्रोल पंप पर बाइक के लिए ईंधन लेने चला गया । जहां से वापस आया तो लक्ष्मी गायब थी । कुछ देर बाद जितेंद्र के मोबाइल फोन पर लक्ष्मी का फोन आया कि चार लोगों ने उसे जबरन उठा लिया है , उसने अपने भाई से मदद करने की गुहार लगाई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । उसके बाद से युवती का फोन बंद है । परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली को दी , पुलिस घटना की छानबीन कर रही है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया गया है । प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती की शादी तय थी , वह अपनी शादी से संतुष्ट नहीं है । सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद किया जायेगा।