रायबरेली-विद्युत विभाग की नहीं थम रही मनमानी ऊंचाहार डिवीजन में चल रही अवैध उसीली,,,

रायबरेली-विद्युत विभाग की नहीं थम रही मनमानी ऊंचाहार डिवीजन में चल रही अवैध उसीली,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊचाहार-रायबरेली-कनेक्शन थे अनलेजराइज सभी को हटाकर किया गया नया कनेक्शन
ऊंचाहार डिवीजन के अंतर्गत एक गांव में बीपीएल राजीव गांधी जिनके बिल उपभोक्ताओं को नहीं आ रहे थे अभी हाल ही में जेई ने कटवाया कनेक्शन और उपभोक्ताओं से संविदा कर्मी लाइनमैन ने दूसरे दिन गांव में उपभोक्ता से अवैध वसूली करवाई उपभोक्ताओं ने बताया ????????????देवनाथ पुत्र रामनारायण 10000 की अवैध वसूली की गई ।
शिवलाल पुत्र रामनाथ 10000 की अवैध वसूली की गई 
देवनाथ मौर्य पुत्र राम प्यारे 10500 की अवैध वसूली की गई ।
सुरेश कुमार पुत्र श्यामलाल 10000 की अवैध वसूली की गई।
विनोद कुमार मौर्य पुत्र छोटेलाल 10000 की अवध वसूली की गई ।
राजेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल 10000 की अवैध वसूली सूली की गई ।
अमरनाथ पुत्र रामनारायण 10000 की आवाज की गई ।
ऊंचाहार राम सजीवन पुत्र रामनारायण 10000 की अवैध वसूली की गई।
ऐसी पूरे गांव में कनेक्शन कटवा कर लगभग 60 70 की संख्या में राजस्व को चूना लगाया गया और अवैध वसूली कराई ।