रायबरेली-दावत में गए युवक की बाइक हुइ चोरी,,,,,

रायबरेली-दावत में गए युवक की बाइक हुइ  चोरी,,,,,

-:विज्ञापन:-



          रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -आजकल मांगलिक कार्यक्रमों में वाहन चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है ।गुरुवार की शाम तिलक समारोह में दावत खाने गए युवक की बाइक चोरी हो गई । पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है ।
      क्षेत्र के गांव मुरारमऊ निवासी रावेंद्र पांडेय गुरुवार की शाम को पड़ोस के गांव बीकरगढ में एक तिलक समारोह में दावत खाने बाइक से गए थे । उनका कहना है कि उन्होंने तिलक पंडाल के पास अपनी बाइक खड़ी करके अंदर चले गए । दावत खाकर जब वह बाहर लौटे तो बाइक गायब थी । इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई । काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया है । शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत की है ।