रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

-:विज्ञापन:-



रायबरेली। जनपद स्तर पर आयोजित पुलिस लाइन क्रीड़ांगन में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह सकुशल संपन्न कराए जाने पर रायबरेली जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह को अल्पसंख्यक कल्याण वक्त एवं हज राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश आजाद अंसारी एवं भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमील शम्सी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री द्वारा कहा गया की जनपद के समस्त तहसीलों एवं ब्लाक के बच्चों एवं शिक्षकों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। प्रशस्ति पत्र अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सैयद एजाज अहमद ने कार्यालय उपस्थित होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह को सौंप कर सम्मान किया। इस अवसर पर महताब खान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय वसालत नगर विकास क्षेत्र अमावा एवं मोहम्मद वसीम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गौवा बाजार विकास क्षेत्र सलोन के साथ-साथ SRG सुनील यादव एवम राजवंत सिंह, महफूज़ हक़ व कार्यालय के समस्त स्टाफ ने बीएसए को इस उपलब्धि की ढेरों बधाई दी।