Raebareli:अच्छा समाज बनाना भी नागरिक की जिम्मेदारी: पंकज महाराज

Raebareli:अच्छा समाज बनाना भी नागरिक की जिम्मेदारी: पंकज महाराज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: चंद्रकेश मौर्य 


डलमऊ- रायबरेली:शाकाहार सदाचार मध्य निषेध सत्संग से देश में राम राज्य की परिकल्पना को लेकर आयोजित सत्संग में हजारों लोगों ने प्रवचन सुनकर उन्हें अपने जीवन में अनुकरण करने का संकल्प लिया। रविवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के कुंडवल गांव में जय गुरुदेव संगत द्वारा एक दिवसीय शाकाहार सदाचार मध निषेध आध्यात्मिक वैचारिक जान जागरण यात्रा में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था अध्यक्ष पंकज जी महाराज का क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया भव्य पंडाल में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों की हजारों संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच पंकज जी महाराज ने अपने उद्घोषक में गुरु के स्थान को सर्वोपर बताते हुए गुरु की महिमा की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु के बिना परमार्थ का ज्ञान संभव नहीं है ब्रह्मा विष्णु और महेश सभी गुरु है।