पूरे शहर बांट आया शादी का कार्ड, सेवा में लिख दी ऐसी बात
भारत में एक बार फिर लगन के सीजन की शुरुआत हो गई है. एक दिन में कई शादियां हो रही है. आपको हर दिन ही शहनाई की आवाज आ जाएगी. भारत में इन शादियों को किसी तीज-त्योहार की तरह मनाया जाता है. महीनों पहले से ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी जाती है. शादी का आमंत्रण पत्र काफी स्पेशल होता है. हाल के दिनों में लोगों ने इसे स्पेशल बनाने के नए तरीके ढूंढ निकाले हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
वायरल हो रहे इस कार्ड में शख्स ने अपने दोस्तों को निमंत्रण दिया था. सेवा में कई लोगों के नाम लिखे गए थे. लेकिन नीचे एक नोट छोड़ा गया था. इसमें लिखा था कि उसकी शादी में सौरभ का आना मना है. अगर सौरव को कहीं भी देखा जाए, तो तुरंत भगा दिया जाए. मैसेज के बाद धन्यवाद भी लिखा गया. शादी का ये कार्ड 15 अप्रैल का है. लेकिन अब जाकर सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस कार्ड ने लोगों को काफी हंसाया. कई लोगों ने सौरभ नाम के शख्स को टैग किया और कहा कि देखो तुम्हारी क्या इज्जत है? वहीं सौरभ नाम के यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि क्या रोहित उसकी एक्स से शादी कर रहा है? एक यूजर ने लिखा कि ये सौरभ काफी छिछोरा लगता है. शादी के इस कार्ड की ही तरह हाल के दिनों में कई सारे कार्ड्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों राजस्थान में एक बीजेपी सपोर्टर कपल ने अपनी शादी के कार्ड पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपवा दी थी. ये कार्ड भी काफी वायरल हुआ था.

rexpress 